ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत्त पन्ना पुलिस द्वारा 03 अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब कर किया गया परिजनो के सुपुर्द ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज […]

सायबर अपराधियों द्वारा नए- नए तरीके अपनाकर भोले-भाले लोंगों को अपना शिकार बनाकर ठगी की जा रही है। वर्तमान समय मे अपने जिले मे कुछ शिकायतें इस प्रकार की आ रही है कि कोरियर (स्पीड पोस्ट) के माध्यम से लॉटरी (कार/पैसे) लगने का कार्ड भेजा जाता है। उक्त कार्ड मे हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर/ वाट्सएप नम्बर लिखा होता है, जिससे संपर्क करने पर वह अपने आप को कम्पनी का मैनेजर बताते हुए भोले भाले लोगों से लॉटरी प्राप्त करने के नाम पर खातों मे पैसे डलवा लेते है। पन्ना पुलिस की आम जनता से अपील है कि ऐसे सायबर ठगों से सावधान रहें । लॉटरी से संबधित कोरियर (स्पीड पोस्ट) यदि किसी व्यक्ति को प्राप्त होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना देवे।