आरोपियो के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस कीमती करीब 40 हजार रूपये सहित कुल 06 किलो 200  ग्राम सूखा मादक  पदार्थ (गांजा ) कीमती करीब 01लाख 40 हजार रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं  कृष्णा एस. थोटा द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थ (गाँजा) का परिवहन, ब्रिकय, उत्पादन एवं भण्डारण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु  निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी प्रभारियो द्वारा मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया है । इसी तारतम्य में दिनांक 15/12/23 को थाना प्रभारी आमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग कटनी तरफ से बस मे सवार होकर अमानगंज में अवैध गांजा ला रहे है  । थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना अमानगंज में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी गुनौर  ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन मे  थाना प्रभारी अमानगंज के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मौके पर रवाना किया गया ,पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार बस स्टेंड अमानगंज पहुँचकर देखा गया । मौके पर बस स्टेंड अमानगंज मे 02 संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर बस से उतर रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबन्दी करते हुये सभी संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर सभी से उनके नाम पता  पूँछने पर उन्होने अपने नाम  क्रमशः 1. पंकज यादव पिता पवन कुमार यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम डोभा 2. सूरज आदिवासी पिता कालकादीन आदिवासी उम्र 19 साल निवासी ग्राम इटवाँ  बताया ,पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों के कब्जे से पाये गये बैगो की तलाशी ली गई तो कुल 06 किलो 200 ग्राम कुल कीमती करीबन 01 लाख 40 हजार रुपये का होना पाया गया ।  पुलिस टीम  द्वारा आरोपियों से मादक पदार्थ (गाँजा ) के संबंध में पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि हम म.प्र. के बाहर  से सस्ते दामो में खरीदकर लाभ कमाने के उद्देश्य से पन्ना में अच्छे दामो में बेचने के लिये लाये हैं । साथ ही जामा तलाशी के दौरान उक्त आरोपियों मे से पंकज यादव  के पास से 01 अवैध देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस कीमती करीबन 40 हजार रुपये की जप्त की गई 

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया जाकर आऱोपियों के विरूद्ध थाना अमानगंज मे अप.क्र. 521/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट ,धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द किया गया । उक्त कार्यवाही पश्चात आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया  है । मामले में विवेचना जारी है ।

सराहनीय योगदान- उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया ,सउनि श्रीलाल राजपूत , सउनि रामनिवास कोल , प्र. आर. मुकेश सोनी, रज्जाक बान, गिरधारी साहू, आर. राजीव मिश्रा,हेमन्त एवं  पुलिस सायबर सेल प्रभारी उनि. अनिल सिंह राजपूत सहित सम्पूर्ण सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content