02 आरोपियों सहित 01 विधिविरूध्द बालिका पर की गई कार्यवाही

विगत 08 माह मे पन्ना पुलिस द्वारा गाँजा तस्करो के विरुद्ध कुल 31 प्रकरण दर्ज कर 66 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 07 क्विंटल 45 कि.ग्रा. गाँजा कीमती करीब 01 करोङ 50 लाख रूपए का किया गया जप्त

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी शाहनगर को दिनाँक- 28/06/2024 को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुपना में बहेलियों के एक घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बेचने के उद्देश्य से छिपा कर रखा हुआ है, थाना प्रभारी शाहनगर के द्वारा उक्त मुखबिर सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन मे अनुभाग स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम बिना देरी किए तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुची जहाँ पुलिस टीम को देखकर दो व्यक्ति एवं एक बालिका भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया और नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम निरजेश, किरकन बहेलिया एवं एक विधिविरूध्द बालिका होना बताया गया । आरोपियों के घर की तलाशी लेने पर आरोपियों के घर से 03 प्लास्टिक की बोरियों मे कुल अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) 107 किलो 500 ग्राम कुल कीमती करीबन 21 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गाँजा के संबध मे पूछतांछ किए जाने पर आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उक्त गाँजा उङीसा से 02 अन्य व्यक्तियों के साथ सस्ते दामो मे बिक्रय हेतु लाया गया है । आरोपियों के विरूध्द थाना शाहनगर मे अपराध क्रमांक 208/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content