पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा स्थायी वारण्टों की अधिक से अधिक तामीली हेतु पन्ना जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में थाना बृजपुर के प्रकरण क्रमांक 435/13 धारा 379 भादवि के स्थाई वारण्टी मो. असलम पिता रहमतुल्ला खान एवं प्रकरण क्रमांक 398/23 वन्यप्राणी अधिनियम की धारा 2,9,39,50,51 में फरार आरोपी प्रेमलाल उर्फ पिरियाँ पिता कमली गौंड के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा पृथक-पृथक प्रकरणो में पृथक-पृथक स्थायी वारंट जारी किया गया था ।

उक्त स्थाई वारण्टियों की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित करने हेतु सहयोग लिया गया । थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के स्थाई वारण्टियों को दिनांक 27/06/24 को जयपुर राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । मामले में गिरफ्तार स्थाई वारण्टी मो. असलम पिता रहमतुल्ला खान के विरूद्ध थाना कोलगवां सतना में भी 03 स्थाई वारण्ट लंबित है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बृजपुर उनि भानु प्रताप सिंह चौहान, प्रभारी सायबर सेल उनि अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. राजेश कुमार, आर.तेजू, सुधीर, मुनेन्द्र, रामनिरंजन, बबलू, दिनेश सोलंकी, पुनीता शर्मा एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

keyboard_arrow_up
Skip to content