“हर घर तिरंगा” , “आजादी का रंग खाकी के संग” अभियान के तहत पन्ना पुलिस द्वारा निकाली गई बाइक रैली

15 अगस्त 2024 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। आजादी के इस महापर्व पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में म.प्र. पुलिस द्वारा दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा “आजादी के रंग खाकी के संग” अभियान चलाया जा रहा है । अभियान का उद्देश्य देश वासियों को देश भक्ति की भावना से जोड़ना और उन्हें देश की आजादी के महत्व के बारे में जागरूक करना है। आजादी का महापर्व म.प्र. पुलिस द्वारा बड़े ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी तारतम्य में पन्ना में भी आज दिनांक 14/08/24 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा के नेतृत्व में कस्बा पन्ना में बाइक रैली निकालकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । तिरंगा यात्रा के दौरान कलेक्टर पन्ना श्री सुरेश कुमार एवं स्थानीय विधायक श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे । उक्त बाइक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना से प्रारंभ होकर कस्बा के मुख्य चौराहो से होते हुये वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में समाप्त हुई ।

 

पुलिस बाइक रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनु.अधि. पुलिस पन्ना श्री एस.पी. सिंह बघेल, रक्षित निरीक्षक पन्ना श्री खिलावन सिंह कंवर, थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक श्रीमती नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित करीब 400 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं वन विभाग के 100 अधिकारी/ कर्मचारी शामिल रहे । तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक में सवार सभी लोगो द्वारा हेल्मेट धारण करके नगरवासियो को यातायात नियमों का पालन किये जाने का संदेश दिया गया ।

keyboard_arrow_up
Skip to content