आईपीएल सट्टा खिलाने वाले आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

आरोपी के कब्जे से एक आईफोन कीमती 40000/- रूपये ,एक वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमती करीब 12000/- रूपये, एक एचपी कम्पनी का लैपटाप कीमती 20000/- रूपये, नगद 3460/- रूपये एवं रजिस्टर मे हिसाब करीब 20 लाख रूपये तथा 06 लाख 28 हजार 293 के वर्चुअल क्वाइन( एक क्वाइन की कीमत 01 रूपये) जप्त